नव वर्ष के आगमन और पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए एक्शन मोड में आऐ विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से कि दो जनवरी तक 24 घंटे भाभी तथा रेस्टोरेंट खोलने को लेकर किया आग्रह .
माननीय विधायक हरीश जनारथा जी ने यह ऐलान किया है कि जितने भी पर्यटन स्थल है जितने भी रेस्टोरेंट, ढाबे व होटल्स है वह 24 घंटे पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे यह सुविधा आज से लागू की जाती है अगले आने वाली 2 जनवरी तक इसे लागू रखा जाएगा और माननीय विधायक जी ने यह भी कहा है कि अगर यह ट्रायल कामयाब होता है और लो एन ऑर्डर और शांति बनी रहेगी तो, हर वीकेंड व हर फेस्टिवल में इसे तत्काल रुप से आगे भी जारी रखा जाएगा।