हिमाचल मे 38 हजार से अधिक युवाओ को मिली कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग और अब तक 6 हजार से अधिक युवाओ को मिली प्लेसमेंट – मुख्यमंत्री ।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज शिमला मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कौशल विकास निगम ने प्रदेश मे बेहतर कार्य किया है और अब तक 38 हजार युवाओ को कौशल विकास के तहत विभिन्न ट्रेनिंग से जोडा गया है । इसके रिजल्ट भी अब सामने आने लगे है और अब तक 6 हजार से अधिक युवाओ को प्लेसमेंट मिली है ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि युवाओ के कौशल को बढ़ावा देने से ही वे रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर पाएगे । उन्होंने कहा कि युवा अपने स्कील को पहचान रहे है और ऐसे युवाओ को भी बेहतर अवसर मिल रहे है जो आर्थिक तंगी की वजह से अच्छे कोर्स करने मे सक्षम नही थे ।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय भी उपस्थित रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री ने कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओ से भी बात की और यहा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ।