इंदिरा इंदिरा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने जारी किया पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं भाजपा वरिष्ठ नेता का हैल्थ बुलेटिन।
पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज एक दुर्घटना में चोट लगने के बाद इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन। डॉक्टरों की माने तो सुरेश भारद्वाज खतरे से बाहर। उनके सर, नाक और आँखों में आईं चोटें डॉक्टरों ने आराम करने की दी सलाह।
आज शाम जब वो अपने आवास के नज़दीक पैदल जा रहे थे तो एक स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मारी। इस दुर्घटना में उनके सर, नाक और आँख में चोट आयी है।
डॉक्टरों के मुताबिक सिटी स्कैन कराया गया है जिसकी रिपोर्ट ठीक आयी है। चिकित्स्कों ने उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा है। चिकित्स्कों का कहना है कि वह किसी भी प्रकार के खतरे से बाहर है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है।