डीजीपी के पास पहुची कांग्रेस, मुख्यमंत्री पर अभद्र टिपणी करने को लेकर पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर पर कार्यवाई की उठाई मांग।
कांगड़ा के जसवा प्रयागपुर मैं भाजपा के प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक नारों पर कांग्रेस भड़क गई और जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं राजधानी शिमला में भी कांग्रेस पुलिस मुख्यालय पहुंची और डीजीपी को ज्ञापन सौंप कर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलदेव ठाकुर और वेद प्रकाश ने डीजीपी को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
कांग्रेस प्रदेश सचिव बलदेव ठाकुर ने कहा कि भाजपा महिलाओ के सम्मान की बात करती है लेकिन उनके नेता और कार्यकर्ता महिलाओं का किस तरह से सम्मान करते हैं यह सबके सामने आ चुका है भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी का राजनीति से कोई सरोकार नहीं है लेकिन उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर भी वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने किसी को नहीं रोका और जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो अब वह मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी को अपनी बहन बता रहे हैं लेकिन उस समय वह चुप क्यों रहे । उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है लेकिन इस तरह की भाषा का किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसको को लेकर पुलिस प्रमुख को शिकायत सौंपी गई है और जल्दी इस पर कार्रवाई की मांग की गई है यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पर देश भर में बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है।