सिरमौर जिला राजगढ़ के घील पबियाना गांव के साथ लगते जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का गला – सड़ा शव मिला है । यह शव गांव से काफी दूर जंगल के नाले में पड़ा हुआ था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जब सिंचाई के लिए पानी की पाइपें जोड़ने नाले में गए तो उन्हें वहां पर शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। डीएसपी अरुण मोदी के अनुसार मृतक की आयु करीब 55-60 साल लग रही है। शव गली-सडी अवस्था में मिला है, जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है । जुन्गा से एफएसएल की टीम को मौका पर बुलाया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस ने मामलो दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।