शिमला शहरी विधायक हरीश ज़नारथा ने आवाज फाउंडेशन टूटीकांडी शिमला द्वारा कराए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंच कर जहाँ प्रोत्साहित किया वहीं युवाओं को खेल कि बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए 15 लाख रूपये देने कि घोषणा कर नशा छोड़ खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आवाज फाउंडेशन टूटीकांडी शिमला द्वारा कराए गए क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह की शान उस समय दोगुनी हो गयी जब बतौर मुख्यअतिथि युवा दिलों की धड़कन शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने शिरकत की।
इस मौके पर टूटी कंडी के पार्षद आनंद कौशल, वीरेंद्र बांश्टू, विजय ठाकुर, दिनेश चोपड़ा, राजेश ठाकुर, अमित ठाकुर, रवि ठाकुर और आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन ठाकुर मौजूद थे। इस मौके पर विधायक ने खिलाडियों को प्रोत्साहित किया और टूटी कंडी ग्राउंड को और बेहतर बनाने के लिए 15 लाख देने की घोषणा की।
हमे गर्व है ऐसे विधायक पर।
आज शिमला टूटीकंडी में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक हरीश ज़नारथा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, इस टूटीकंडी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच के बाद माननीय विधायक श्री हरीश जनारथा जी व पूर्व पार्षद श्री आनंद कौशल (नन्दी भाई) ने विजेता टीम व विजेता खिलाड़ियों को प्राइज डिस्टीवीयूशन किए और सभी युवा खिलाड़ियों को शाबाशी देकर इसी तरह के खेलों के प्रती जागरूक किया और माननीय विधायक जी ने इस अवसर पर तुटीकांडी में स्थित जंगली ग्राउंड की स्थिति को बेहतर ढंग से बनाने के लिए 15 लाख रुपए की राशी देने का एलान किया है जो जल्द ही वहां के वार्ड के वरिष्ठ अधिकारीयों को सौंपी जायेगी।