आई.जी.एम.सी.हस्पताल एवम् सहयोगी अस्पताल दंत चिकित्सक महाविद्यालय अस्पताल कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिन्द्र सिंह मैहता जी की अध्यक्षता में विधायक सदन मैटरोपोल मैं शिमला शहर के लोकप्रिय विधायक हरीश जनारथा

आई.जी.एम.सी.हस्पताल एवम् सहयोगी अस्पताल दंत चिकित्सक महाविद्यालय अस्पताल कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिन्द्र सिंह मैहता जी की अध्यक्षता में विधायक सदन मैटरोपोल मैं शिमला शहर के लोकप्रिय विधायक हरीश जनारथा

और रामपुर के विधयक नंद लाल से शिष्टाचार मुलाकात की और आई.जी.एम.सी के अहम मुधौ और भिन्न भिन्न विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया तथा इस पर आई.जी.एम.सी के प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता ने विधायक को आई.जी.एम.सी आने का न्योता और आई.जी.एम.सी प्रशासन के साथ जल्द से जल्द बैठक करने का आग्रह किया इस पर माननीय विधायक जी ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया
इस उपलक्ष पर आई.जी.एम.सी के प्रधान जी के साथ उनकी समस्त कार्यकारिणी जिसमें कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द पाल जी प्रेस सचिव श्री सन्नी चौहान, पवन चौहान जी राजेश भारद्वाज जी राजेश कश्यप जी नरेश कुमार जी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रधान श्री मोहन लाल कश्यप जी उपस्थित रहें… ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: