हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में “यंग इंडिया के बोल सीजन-2” कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें कि जिला शिमला के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तकार अहमद, आज़ाद सिंह, प्रदेश मीडिया विभाग की वाईस चैयरमैन शुभरा जिंटा मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इफ्तकार अहमद ने कहा कि युवा कांग्रेस ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम के तहत आम घरों के युवाओं को अपने विचारों को आम जनता व सरकार तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर दे रही है।जिसके तहत युवाओं को विधानसभा, जिला व प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता बनाया जाएगा। उसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।