हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा आज थियोग के गवाई पंचायत से समाधान यात्रा का शुभ आरंभ किया गया इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने इसका शुभ आरंभ किया राठौर ने कहा की ये यात्रा 67 पंचायतों तक चलेगी और हर ग्राम को लोगो की जो भी समस्या होगी उन्हें संगठन द्वारा निर्धारित प्रतिनिधियों द्वारा सरकार तक पहुंचाया जाएगा और सरकार से उन कार्यों को पूरा करवाने के लिए सरकार के कार्यों को रखेंगे राठौर ने कहा की जिस तरह महंगाई चरम पर है उस से लोगो की जिन्दगी बेहाल हो गई है उन्होंने कहा की आम जनता के जो भी कार्य होगे उन्हें पूरा करवाया जायेगा इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल मनिता,पूनम चोपड़ा, अशोक शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत देवीमोड, मदन शर्मा , देवींदर राजटा प्रधान ग्राम पंचायत जदून, कपिल शर्मा , रीता शर्मा , रीना वर्मा , कुलदीप कंवर , प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।