सेब कार्टन पर जीएसटी सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिमला में बागवानों का हल्ला बोल, धारा 144 तोड़ सेकड़ो की तादात में बागवान पहुचे माल रोड,पुलिस ने किया गिरफ्तार
कार्टन पर जीएसटी लगाने पर बागवान मुखर हो गए है और सड़को पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है। 5 अगस्त को सचिवालय घेराव के बाद आज माल रोड पर जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है। शिमला जिला के सेकड़ो की संख्या में बागवान माल रोड पर पहुचे है और धारा 144 का उलंघन कर रिपोर्टिंग रूम के सामने बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है।बागवान कार्टन पर जीएसटी खत्म करने और कीटनाशकों के दामो में कमी करने की माग कर रहे है। करीब 4 घण्टे तक बागवान माल रोड पर प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे माकपा विधायक राकेश सिंघा सहित अन्य बागवानी नेताओ को गिरफ्तार किया।
संयुक्त किसान मंच के अध्यक्ष हरीश चौहान ने कहा कि
सरकार बागवानों की अनदेखी कर रही है। सरकार को 20 सूत्रीय माग पर सौंपा था और मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी हुआ थी लेकिन उस पर कोई गोर नही किया गया जिसके चलते 5 अगस्त को सचिवालय का घेराव किया गया।
मुख्यसचिव के साथ जो बैठक हुई उसमे मुख्यसचिव ने स्वयं कहा कि बागवानी विश्विद्यालय नौणी की अध्यक्षता में कंपनियों के द्वारा सेब के दाम तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे बागवानों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। परन्तु सरकार ने अभी तक न तो कमेटी का गठन किया और अब अदानी व अन्य कंपनियों ने सेब के दाम तय कर दिए हैं। इसके अलावा कार्टन पर जीएसटी लगा दिया गया है उसे हटाने की माग को गई लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नही दिया और आज मजबूरन जेल भरो आंदोलन करना पड़ रहा है।