विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा उनकी विधानसभा चुराह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेला में छात्रों के साथ अनैतिक व्यवहार को लेकर जताया कड़ा विरोध।
हिमाचल प्रदेश जवाहर बाल मंच के मुख्य मुख्य समन्यवक एलोब चौहान ने कहा है कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज जी के द्वारा उनकी विधानसभा चुराह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेला में छात्रों के साथ अनैतिक व्यवहार किया गया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जवाहर बाल मंच निंदा करता है जिस तरह से हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष की द्वारा बच्चों के साथ कक्षा में अनैतिक व्यवहार थप्पड़ मारना ,तेरी अंगुली तोड़ दूंगा, कक्षा से बाहर फेंक दुगां इस तरह की भाषा शैली से कहीं न कही हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान ,विधानसभा व पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है इसी अमानवीय व दुर्व्यवहार के लिए जवाहर बाल मंच हिमाचल प्रदेश ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पर पुलिस अधीक्षक चंबा को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज को इस मानवीय व्यवहार के लिए बच्चों से माफी मांगनी चाहिए और जिस तरह का हिमाचल प्रदेश विधानसभा में गरिमा पूर्वक एक पद दिया गया है उस पद से इस्तीफा देना चाहिए जिस तरह से पिछले कई सालों से इस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अध्यापकों की कमी थी उसे दिखते हुए पिछले महीने इस विद्यालय के बच्चों ने वह स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नाराजगी उठाई थी उसी के चलते एक प्रतिशोध की भावना से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ मानवीय व अनैतिक व्यवहार किया है विधानसभा उपाध्यक्ष कहीं ना कहीं बच्चों की स्वतंत्रता पर दवाब बना रहे हैं जिसकी जवाहर बाल मंच कड़ी निंदा करती है अगर इसी तरह का रवैया विधानसभा उपाध्यक्ष का रहा तो आने वाले दिनों में जवार बाल मंच विधानसभा उपाध्यक्ष का घेराव करेगी।