फीमेल हेल्थ वर्कर्स क्रमिक अनशन का आज दूसरा दिन। प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पूरी मांगे न मानने तक जारी रहेगा अनशन। सरकार दबाव बनाने का कर रही पूरा प्रयास।
हिमाचल फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने प्रदेश सरकार के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को लेकर सरकार के खिलाफ खोले गए मोर्चे का आज दूसरा दिन है । प्रदेश भर से आई एएनएम फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर क्रमिक अनशन के माध्य्म से सरकार को चेताया है कि जब तक हमारी पूरी मांगे सरकार नहीं मानती है तब तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
हिमाचल प्रदेश फीमेल हेल्थ वर्कर्स संघ की अध्यक्ष सुर्दशना कुमारी ने कहा कि सरकार भर्तियों में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग को भर्ती में तरजीह दी जा रही है। जबकि हमारे साथ अन्याय हाे रहा है। पिछले काफी समय से प्रदेश सरकार ने नियमों की अनदेखी कर जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की छात्राओं को नौकरी में खूब माैका दिया है, जबकि उन्हें न ताे प्रमाेशन दी जा रही है और न ही सरकारी नाैकरी में सीधी भर्ती के लिए काेटा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से मिल चुके है लेकिन प्रदेश सरकार हमारी ओर बिलकुल ध्यान नही दे रही है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन आज से अनशन पर बैठना पड़ रहा है और यह अनशन तब तक जारी रहेगा जब सरकार उनकी मांगे नहीं मानती और उसके बावजूद भी यदि सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं देती है तो आने वाले विधानसभा चुनावों में का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा