प्रवतीय निर्देशलाय के सामने फिर पेश होंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, देश भर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रही कांग्रेस- शिमला में भी गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस पार्टी का शांतिपूर्ण प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तलब किया है. प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. ईडी में हो रही सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर मौन प्रदर्शन कर रही है.इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रिज मैदान पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष एवं सोलन के विधायक धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार गांधी परिवार को परेशान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. धनीराम शांडिल ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार ने कोई भी गड़बड़ी नहीं की. बावजूद इसके केंद्र सरकार उन्हें जानबूझकर परेशान करने की कोशिश कर रही है. शांडिल ने कहा कि भले ही गांधी परिवार की मानसिक प्रताड़ना करने की कोशिश की जा रही हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गांधी परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा हुआ है.