कांग्रेस वरिष्ठ नेता इंद्रदत्त लखन पाल ने बड़सर कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कि वापसी और भाजपा के कुशशन को लेकर चार्ज किया कार्यकताओं को।
कोंग्रेस वरिष्ठ नेता एवं उपाध्यक्ष इंदरदत्त लखनपाल का गरमजोशी के साथ बड़सर कार्यकर्ता सम्मेलन में किया गया स्वागत। इस अवसर पर अपने भाषण से कांग्रेस की सत्ता वापसी को लेकर कार्यकर्ताओं में बढ़ाया मनोबल। कार्यकर्ताओं को संबोधित कर इंद्र दत्त लखनपाल ने जहां जनसमस्याओं को सुना तो वही कार्यकर्ता सम्मेलन में हर एक कार्यकर्ता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की कृतियां तथा जन विरोधी नीतियों को जनता तक पंचायत जाना चाहिए और 2022 में कांग्रेस की वापसी के लिए हर एक कार्यकर्ता को एकजुटता के साथ जुटना होगा। उन्होंने कहा कि आज जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, तथा भ्रष्टाचार से तरस्त हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि इन सब चीजों से निजात पाने है तो सत्ता परिवर्तन अनिवार्य है । तथा कुशासन से सुशासन तक पहुंचने के लिए कांग्रेस की वापसी होना अनिवार्य है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री कृष्ण चौधरी, जिला परिषद मीणा अभिमान, जिला अध्यक्ष राजेंद्र जाट तथा ब्लॉक अध्यक्ष धीमान भी उपस्थित रहे।