एक साधारण परिवार से बने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला उपनागर ढली में शिमला शहर के विधायक हरीश ज़नारथा, कसुम्पटी के विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह, सोलन जिला के अर्की के विधायक संजय बस्ती के साथ जाकर बालाश्रम का औचक निरीक्षण किया तथा बच्चों का कुशल क्षेम जाना
शिमला शहर के नव नियुक्त विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश ज़नारथा वह उनकी धर्मपत्नी ने ढली पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सबसे पहले स्वागत किया त्तपश्चात उन्होंने ढली में विशेष योग्यता वाले बच्चों की संस्था पहुँच कर उनसे मुलाक़ात की बच्चों का कुशलक्षेम पूछा तथा वहां पर उपस्थित संस्था के कर्मचारियों से भी मुलाक़ात कर बच्चों का ख़ास ख्याल रखने को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस अवर पर शिमला शहर के कांग्रेस वरिष्ठ विधायक विधायक हरीश ज़नारथा, कसूंमटी विधानसभा क्षेत्र के तेजतार विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह और अर्की सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी उपस्थित रहे। ढली पहुंचने पर शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक